उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई-गुंडों के मकान ध्वस्त
उज्जैन पुलिस का अपराधियों पर सख्त प्रहार, गुंडों और बदमाशों पर हो रही कार्रवाई
उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार को तीन गुंडों के मकान पर कार्रवाई की गई। पुलिस की टीम ने दो गुंडों के मकान तो ध्वस्त कर दिए। लेकिन तीसरे फरार गुंडे के घर पर झोपड़ी में केवल उसकी वृद्ध मां मिली। मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वृद्ध महिला के मकान पर कोई कार्रवाई नहीं की।
सोमवार को एक बार फिर से उज्जैन पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ गुंडों के मकानों को ध्वस्त कर उनकी कमर तोड़ दी। सबसे पहले पुलिस और निगम की टीम ग्राम अंबोदिया रोड स्थित कुत्ता बावड़ी पहुंची। जहां पर रमेश पिता मांगीलाल बरगुण्डा और उसके बेटे विजय बरगुण्डा के मकान पर जेसीबी और हथौड़े चलाए। दोनों बाप-बेटों का एक ही मकान था। टीन का मकान होने के कारण निगमकर्मियों को तोड़ने में देर नहीं लगी। कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि रमेश पर चोरी मारपीट, प्राण घातक हमला सहित 8 केस दर्ज है। जबकि विजय के खिलाफ 25 केस दर्ज है। जिसमें मारपीट, शराब बेचना, मादक पदार्थों की तस्करी, जानलेवा हमले जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं।
पुलिस आई तो मां को छोड़ा
पुलिस ने बताया कि कुत्ता बावड़ी निवासी रमेश का दूसरा बेटा अर्जून है। उसके खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में 10 केस दर्ज है। वह सदावल रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप झोपड़ी बनाकर अपनी मां के साथ रहता है। उसे जैसे ही खबर लगी की पुलिस और नगर निगम की टीम उसका घर तोड़ने आ रही है तो वह मां को अकेला छोड़कर भाग निकला। पुलिस जैसे ही झोपड़ी तोड़ने पहुंची तो उसकी वृद्ध मां ने पुलिस अधिकारियों के सामने मिन्नते मांगी और झोपड़ी न तोड़ने की गुहार लगाई। वृद्ध महिला होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पहले ही दिया एक हिस्सा
इसके बाद पुलिस की टीम महाकाल थाना क्षेत्र के कुख्यात गुंडे निर्मल चौरसिया उर्फ बलवट निवासी कहारवाड़ी का कच्चा घर तोड़ने पहुंची। महाकाल थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि बलवट के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, चोरी, अवैध शराब बेचना सहित 34 से अधिक केस थाना महाकाल, थाना देवास गेट और थाना खारकुंआ में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के डर से बलवट ने कुछ समय पहले अपने मकान का एक हिस्सा किसी परिचित को बेच दिया था। उसके बाद भी पुलिस ने उसके टीशशेड वाले घर को भी नहीं छोड़। पुलिस ने बताया कि बलवट और मारपीट और एक अन्य मामले में भेरूगढ़ जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें…सगे भाईयों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत
भूरिया का मकान भी जमींदोज
पुलिस और नगर निगम की टीम ने कहारवाड़ी क्षेत्र मेंं रहने वाले भूरिया उर्फ सतीश पिता भेरूलाल कहार के मकान पर भी जेसीबी और हथौड़े चलाए। थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि भूरिया उर्फ सतीश के खिलाफ मारपीट, गाली गलोच 25 आर्म्स एक्ट, 13 जुआ एक्ट, लूट, लूट का प्रयास घर में घुसना जैसे 19 केस दर्ज है। फिलहाल भूरिया एक मामले में केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ मे बंद है।
इन्होनें की कार्रवाई
गुंडों के घरों को तोड़ने की इस कार्रवाई में महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, चिंतामन थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे, एसआई गोपाल सिंह राठौड़, एसआई चांदनी पाटीदार, एसआई सोना कुमार ,थाना महाकाल, थाना चिंतामन का समस्त पुलिस बल व कंट्रोल रूम का रिजर्व बल और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
जीआरपी ने पकड़ा तस्कर लाखों का गांजा जब्त
जहर खाकर पिता और बेटी ने की आत्महत्या
नशीली दवा खिलाकर लाखों के जेवर ले भागी नौकरानी
नमक में गाड़ दिये बच्चों के शव, पुलिस ने निकलवाया
शराब के नशे में उलझे आरक्षक, एसपी ने किया लाइन अटैच
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
राज्य सायबर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा ऑनलाइन ठग । Online Fraud
उज्जैन में हनीट्रेप-वीडियो बनाकर युवती कर रही ब्लेक मेल ।
लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सारा माल बरामद
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
बॉयफ्रेंड ने चांटा मारा तो चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
हीरा मिल की चाल में युवक की हत्या
जियो मार्ट का सुपरवाइजर निकला लाखों की चोरी का मास्टर माइंड
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…