25 क्विंटल सरिया के नीचे दबने से दो ग्रामीणों की मौत
पानबिहार के समीप ग्राम मीण में हुआ दर्दनाक हादसा
उज्जैन। Tue-23 Feb 2021
उज्जैन से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर पानबिहार के समीप ग्राम मीण में 25 क्विंटल सरिए के नीचे दबने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुई देखी तो हादसे की जानकारी मिलेगी। जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली और सरिए हटाए गए।
घट्टिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खुरचेनिया प्रताप निवासी ओम सिंह पिता पर्वत सिंह 35 साल और मिथुन पिता राय सिंह 25 साल सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली से सरिए लेने के लिए उन्हेल गए थे। वहां से लौटते समय रात अधिक हो गई थी। ट्रैक्टर ट्राली में 25 क्विंटल लोहे के सरिए भरे हुए थे। घर पहुंचने के दौरान काफी देर हो चुकी थी। ग्राम पान बिहार के समीप ग्राम मीण मैं अचानक ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे जाकर खंती में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही उसमें सवार ओम सिंह और मिथुन 25 क्विंटल सरिया के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीण देखा और गांव में की सूचना
मंगलवार सुबह गांव में ही रहने वाला ईश्वर सिंह ग्राम बांदका में काम के लिए जा रहा था तो उसे रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुए दिखाई दिए। वह ट्रैक्टर ट्राली को पहचानता था। उसने तत्काल घटना की जानकारी गांव में दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली और 25 क्विंटल सरिया को हटाया तो उसमें से दोनों की लाश दबी हुई मिली। पानबिहार चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
रात 2 बजे आखिरी बार हुई थी बात
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को ओम और मिथुन ट्रैक्टर ट्राली में सरिए भर का गांव की ओर आ रहे थे। रात अधिक होने के कारण परिवार के लोग भी चिंतित थे। रात तकरीबन 2 बजे ओम के मोबाइल पर उसके भाई की बात हुई थी। इस दौरान दोनों ने कहा था कि जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। लेकिन इस दौरान दुर्घटना हो गई। परिजन भी लगातार दोनों को फोन कर रहे थे। लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
गांव में मच गया हड़कंप
हादसे की जानकारी लगते ही ग्राम खुरचनिया प्रताप मैं हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से ओम सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए लोहे के सरियों की आवश्यकता पड़ रही थी। उन्हें लेने के लिए दोनों उन्हेल गए थे। घटना की जानकारी लगते ही पान विहार चौकी प्रभारी बल्लू मंडलोई भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…