उज्जैन को खुले 19 दिन पूरे 154 पॉजिटिव, मौत 4 प्रतिशत
इसे क्या कहेंगे…पीक या पीक के पहले की शांति…
इसे क्या कहेंगे…पीक या पीक के पहले की शांति…
उज्जैन। शहर को खुले 19 दिन पूरे हो चुके हैं, आज 20वां दिन है। पिछले 19 दिनों में उज्जैन सहित जिले में 154 लोग पाजिटिव आए। इनमें से 6 लोगों की मौत हुई। मौतों का प्रतिशत 4 रहा। 19 दिनों में औसत 8 मरीज रोजाना पॉजिटिव आए। चिकित्सकों के अनुसार यह पीक नहीं है। यह तो एक सामान्य स्थिति कही जा सकती है। लेकिन वे यह भी कह रहे हैं कि यह तूफान के पहले की शांति भी हो सकती है।शहर 30 मई से अनलॉक हुआ। तब से 17 जून तक,19 दिनों की कोरोना बुलेटिन की समीक्षा की जाए तो यह बात भी उभरकर आती है कि इन 19 दिनों में सबसे अधिक एसिम्पटोमेटिक मरीज 30 मई को 130 थे, जिनकी संख्या 17 जून को घटकर 73 रह गई है। बीच के दिनों में यह संख्या 52 तक भी गई। इसी प्रकार सिम्टोमेटिक याने जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं की संख्या 30 मई को 51 थी, जो कि 17 मई को 29 रह गई थी।
एक्सपर्ट व्यू : अभी रूको और इंतजार करो
आने वाले 10 दिन तय शहर की करेंगे वास्तविक स्थिति:इस संबंध में कोरोना रोग नियंत्रण हेतु बनाए गए कोविड हॉस्पिटल, शा.माधवनगर के नोडल अधिकारी डॉ.एच पी सोनानिया से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि शहर खुलने के बाद लोगों के बीच जो नासमझी देखने में आ रही है, वह तूफान के पहले की शांति कही जा सकती है। चूंकि 19 दिनों में मरीजों की संख्या का औसत 8 है, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। लेकिन चिकित्सकीय भाषा में इसे देखें तो अभी रूको ओर इंतजार करो की नीति अपनाना होगी। बहुत कुछ कहना जल्दबाजी रहेगी। डॉ.सोनानिया ने बताया कि यदि पिक आना भी था तो 15 जून पैमाना नहीं था क्योंकि बाजार खुले को इतना समय नहीं होता। अभी 10 दिन और इंतजार करना चाहिए। ये 10 दिन तय करेंगे कि शहर वास्तव में किस दिशा
में जा रहा है।
प्रतिदिन औसत 8 लोग आए पॉजिटिव
इन स्थितियों को देखते हुए फिलहाल तो कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में कही जा सकती है। जिले सहित उज्जैन शहर को 30 एवं 31 मई, दो दिन के लिए आंशिक रूप से खोला गया था। इसके बाद उज्जैन को 1 जून से नई गाइड लाईन के अनुसार खोला गया। क्राइसेस मैनेजमेंट ने यह व्यवस्था दी कि शहर में एक दिन दायीं ओर की और दूसरे दिन बायीं ओर की दुकानें खोली जाए। इस प्रकार शहर खुलता चला गया। हालांकि सब्जी-फल की दुकानें बंद है और इन्हें हाथ ठेलों पर विक्रय की अनुमति दी गई है। वहीं हाट बाजार इस समय बंद है। बावजूद इसके यदि प्रशासन की माने तो सख्ती का पालन करते हुए बाजार खुल रहे हैं,तब भी संक्रमण का फैलाव इस प्रकार से नहीं हुआ,जो कि महामारी कहा जा सके।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…