Ujjain News गबन की आग में झुलसी जेल अधीक्षक Usha Raj, पुलिस ने लिया हिरासत में-video
जाते-जाते Usha Raj ने कहा में कोई अपराधी नहीं, में खुद न्याय के लिए लड़ रही हूं, परिसर में बांटी मिठाई
उज्जैन ( Ujjain ) में केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ ( Central Jail Bhairavgarh ) में हुए 15 करोड़ रुपए के गबन की आग में जेल अधीक्षक उषाराज ( Usha Raj ) भी झुलस गई। शनिवार को पुलिस ( Ujjain Police ) की टीम ने पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज ( Usha Raj ) को जेल परिसर में स्थित कार्यालय से हिरासत में लिया।
इसके पूर्व जेल अधीक्षक Usha Raj को पद से हटाए जाने की खुशी में जेल कर्मचारियों ने पटाखें फोड़े और मिठाईयां बांटी। महिला थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन महिला पुलिस अधिकारियों ने पूर्व जेल अधीक्षक को हिरासत में लिया।
केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ सहित अन्य जेलों में पदस्थ 100 कर्मचारियों के डीपीएफ खातों से हुई 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी में शनिवार को उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज ( Usha Raj ) को दोपहर में उनके कार्यालय से हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़े नशे की लत पूरी करने के लिए की थी चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
उन्हे महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा सहित अन्य महिला पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिया और भेरूगढ़ थाने लेकर पहुंची। हिरासत में लिए जाने के दौरान मीडिया को देखकर जेल अधीक्षक ने कहा की में कोई अपराधी नहीं हूं में खूद न्याय के लिए लड़ रही हूं जहां ले जाना चाहते हो ले चलो में भागने वाली नहीं हूं। थाने में पूर्व अधीक्षक Usha Raj से डीपीएफ से जुडी जानकारी के संबंध में पूछताछ की गई।
मुख्यालय से मिली हरी झंडी
उज्जैन में केंद्रीय भेरूगढ़ जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने लिया हिरासत में.
मामला जेल कर्मचारियों के DPF खातों में हुए 15 करोड के गबन का. pic.twitter.com/ZIqOGdeHiF— Deepak bharti (@deepakbharti4) March 18, 2023
गौरतलब है कि 15 करोड़ रुपए के गबन के मामले की जांच जेल विभाग के साथ ही उज्जैन पुलिस की एसआईटी भी कर रही हैं। जेल विभाग की टीम ने तीन दिनों तक पूरे मामले की जांच की। जिसके बाद शुक्रवार को जांच रिपोर्ट जेल मुख्यालय में भेज दी गई। जांच की आंच उषाराज Usha Raj पर भी आई तो शुक्रवार रात में ही उन्हे जेल अधीक्षक के पद से हटाते हुए उनका तबादला भोपाल मुख्यालय कर दिया गया। सूत्रों का दावा है कि तबादला होने के बाद जेल मुख्यालय से मिली हरी झंडी के बाद पुलिस ने शनिवार को पूर्व अधीक्षक को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़े पंवासा में चाकूबाजी, युवक की मौत, तीन घायल
पटाखें फोडे बांटी मिठाई
शुक्रवार को जेल मुख्यालय द्वारा जारी एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमे स्पष्ट किया गया कि भेरूगढ़ जेल की अधीक्षक उषाराज Usha Raj को तत्काल पद से हटाया दिया गया है। शनिवार सुबह जेल के प्रहरियों और उनके परिजनों ने जेल परिसर में पटाखें फोडे और मिठाई बांटी। गौरतलब है कि करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आने के बाद प्रहरी और उनके परिजन प्रदर्शन कर जेल अधीक्षक को हटाने की मांग कर रहे थें।
ये भी पढ़े आगर रोड पर भीषण हादसा, कार सवार लोगों की दर्दनाक मौत
नई जेल अधीक्षक ने लिया चार्ज
पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज Usha Raj के तबादले के जश्न में जहां एक ओर ढोल बजाए जा रहे थे। वहीं दूसरी और उनके साथ पर देवास जेल की अधीक्षक हिमानी मनवारे भेरूगढ़ जेल पहुंची और उन्होने केन्द्रीय जेल का अतिरिक्त चार्ज लिया। उन्होने जेल का निरीक्षण किया और मीडिया से कहा कि पहली बार आई हुं, यहां पर जो भी कमियां रहेगी उन्हे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…