ट्रेक्टर चोरी के फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
-9 माह से पुलिस को दे रहे थे चकमा, मोहनपुरा से किया था चोरी
उज्जैन। पिछले साल मोहनपुरा से ट्रेक्टर और ट्राली चुराने वाले दो बदमाशों को महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 9 महीने से पुलिस को चकमा दे रहे थे। पुलिस ने घटना के कुछ दिनों बाद ही चोरी का ट्रेक्टर और ट्राली जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो आरोपी मौके से भाग निकले थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया।
महाकाल थाने के एसआई जीएस खाटकिया ने बताया कि ग्राम मोहनपुरा निवासी प्रीतमसिंह पिता हटेसिंह के घर से 21 सितंबर की रात में अज्ञात बदमाश ट्रेक्टर-ट्राली क्रमांक एमपी 13 एडी 0902 चुराकर ले गए थे। 22 सितंबर को महाकाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। कुछ ही दिन में पुलिस ने एक ढाबे संजू पिता मदनसिंह गुर्जर 20 साल निवासी नाहरखेड़ी तराना, जसवंत पिता बद्रीलाल पंवार 35 साल निवासी तोबरीखेड़ा और केदार पिता सिद्दालाल निवासी मोहनपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रेक्टर-ट्राली जब्त की थी। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी भाग निकले थे। जिन्हे पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है।
शंका होने पर भाग निकले थे दोनों आरोपी
गौरतलब है कि पुलिस टीम ने जब ढाबे पर दबिश मारी थी तब शंका दो आरोपी बाहर से ही भाग निकले थे। पकड़ाए गए आरोपियों ने पुलिस को आरोपियों के नाम बताए थे। जिसके बाद पुलिस लगातार दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी सोनू पिता उमराव सिंह गुर्जर निवासी बरनावदा तराना और कालू गुर्जर निवासी ग्राम फानिया मक्सी को घर से दबोच लिया। न्यायायल के आदेश के बाद पुलिस ने उन्हे भेरूगढ़ जेल भेज दिया।
नौकर ने दी थी जानकारी
केदार मालवीय निवासी मोहनपुरा पूर्व में फरियादी प्रीतमसिंह के घर पर काम करता था। उसी ने आरोपी जसवंत, सोनू, कालू और संजू को बताया था कि मोहनपुरा में प्रीतमसिंह नया ट्रेक्टर लेकर आया है। जिसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ट्रेक्टर को सोढ़ग, नजरपुर छडावद होते हुए तराना ले गए थे।
पहले भी पकड़ा चुके है आरोपी
चोर गिरोह के सदस्य पहले रैकी करते है। उसके बाद रात में मौका पाकर ट्रेक्टर-ट्राली चुराकर ले जाते है। गिरोह में शामिल जसवंत, संजू और फरार सोनू पहले भी ट्रेक्टर-ट्राली चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके है। गिरोह के सदस्य सस्ती कीमत पर चोरी के ट्रेक्टर-ट्राली ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते थे।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…