जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-35 लाख के वाहन जब्त
माफिया अभियान के तहत जिले भर में जिला प्रशासन और पुलिस ने की थी कार्रवाई
उज्जैन। Mon-01 feb 2021
जिले में कानून, शांति व्यवस्था और सुशासन स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में विभिन्न माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने 35 लाख कीमत के वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही करने और 20 लाख की अवैध शराब को नष्ट करने के आदेश दिये है।
पिछले दिनों माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी एवं पुलिस विभाग ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये। उक्त प्रकरणों में आवश्यक सुनवायी प्रक्रिया पूर्ण कर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 47 (क) (3) के तहत प्रकरणों का निराकरण कर अलग-अलग मामलों में 35 लाख रुपए कीमत के वाहन जब्त करने के आदेश दिए।
पेट्रोल लेने पहुंंचे बाइक सवार को युवा कांग्रेसी ने थमाया गुलाब
सड़कों पर झाडू लेकर निकले सांसद, आईएएस ने उठाया कचरा
Video-गलत जानकारी-सैकड़ों महिला दशहरा मैदान पहुंची, हुआ हंगामा
Video-कैटरिंग का सामान ले जा रही आयशर पलटी, 8 वेटर घायल
यह वाहन किए जब्त
13 मोटर सायकल मुल्य लगभग 6 लाख 50 हजार 8 स्कूटी मुल्य लगभग 4 लाख रुपए, 3 बोलेरो पीकअप मुल्य लगभग 12 लाख रुपए, 3 मारूति मुल्य लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए एवं 1 क्वालिस वाहन मुल्य 3 लाख रुपए, कुल वाहन का अनुमानित मुल्य लगभग 35 लाख रुपए को राजसात किया गया एवं अवैध मदिरा अनुमानित मुल्य 20 लाख रुपए लगभग के नष्टीकरण के आदेश पारित किये हैं।
एसपी बंगले के सामने लूट-चाकू से काट कर छात्रा का बैग ले गए बदमाश
Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में लोक अदालत-सैनिक की पत्नी को 75 लाख का क्लेम
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…