VIDEO-पेट्रोल पंप बंद करवाने पहुंचे कांग्रेसियों से CSP और TI की हुई कहासुनी
पोहे के दुकानदार को रुपए देकर करवाई दुकान बंद कई स्थानों पर हुआ प्रदर्शन
उज्जैन। Sat-20 Feb 2021
उज्जैन में भी बढ़ती महंगाई रसोई गैस और डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने उज्जैन बंद का आह्वान किया था। सुबह 7 से कांग्रेसी सड़कों पर निकले और दुकानों को बंद करवाया। नानाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेसियों और सीएसपी वंदना चौहान तथा टीआई ओपी अहीर के बीच कहासुनी हो गई। कांग्रेसियों का यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे समाप्त हो गया।
शनिवार को केंद्र सरकार की नीति तथा बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने सड़कों प्रदर्शन किया। उज्जैन बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी सुबह से ही दोपहिया वाहनों पर सवार होकर सड़कों पर निकल पड़े थे। हाथों में कांग्रेस का झंडा थामे हुए नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने शहर के विभिन्न बाजारों को बंद करवाया। कांग्रेसियों की एक टीम नानाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप को बंद करवाने पहुंची थी। जहां पर बंद को लेकर सीएसपी वंदना चौहान नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर से कांग्रेसियों की कहासुनी हो गई। हालांकि इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओं और पुलिस कि संजय इसके बाद मामला शांत हो गया।
वीडियो भी देंखे…
बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को लूटा
हाथ जोड़कर थमा दिया रुपए
उज्जैन बंद के दौरान कांग्रेस के साथ-साथ युवा कांग्रेस भी बंद को सफल कराने में जुटी हुई थी। जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी भी अपनी टीम के साथ पुराना शहर की दुकानों को बंद करवाने में लगे हुए थे। कहीं पर हाथ जोड़कर तो कहीं पर पैर पढ़कर दुकानें बंद करवाई गई। ढाबा रोड पर पोहे की दुकान को बंद करवाने के लिए कांग्रेसी पहुंचे तो दुकानदार ने 1 हजार मांग लिए। जिसके बाद जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने हाथ जोड़कर नोट थमाते हुए पोहे की दुकान बंद करवाई।
दोपहर में होने वाली भस्मआरती भी श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित
मैजिक और ऑटो से उतराई सवारी
टावर चौक पर कांग्रेसियों की टीम जब दुकान को बंद करवाने पहुंची तो यहां उन्हें मैजिक और ऑटो रिक्शा में सवारी जाते हुए दिखाई दे। यह देखकर कांग्रेसियों ने तत्काल दोनों वाहनों को रोका और उसने सवार लोगों को स्वेच्छा से उतरने को कहा। जिसके बाद एक के बाद एक सवारी दोनों वाहनों से उतरकर चली गई। इस दौरान माधव नगर सीएसपी हेमलता अग्रवाल और थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने कांग्रेसियों को जबरन वाहनों से उतारने को भी कहा।
मकान ध्वस्त होते ही खत्म हो गया बदमाश मराठा का खौफ
11 बजे बंद का समापन
गौरतलब है कि महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा सुबह 7 बजे से उज्जैन बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान पेट्रोल पंप सार्वजनिक परिवहन के साथ ही बाजारों की दुकानें बंद करवाई गई थी। इस दौरान कांग्रेसियों की अलग-अलग टीम शहर में सक्रिय दिखी। तकरीबन 4 घंटे तक शहर की सड़कों पर घूमते हुए प्रदर्शन किया गया। सुबह 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने टावर पर बंद समाप्त की घोषणा की।
भक्त का दान-महाकाल को अर्पित की जीवन भर की जमा पूंजी
इन्होंने किया प्रदर्शन
इस दौरान डॉ. बटुक शंकर जोशी शहर अध्यक्ष महेश सोनी जिला अध्यक्ष कमल पटेल विधायक महेश परमार पूर्व सभापति आजाद यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश शर्मा चेतन यादव विक्की यादव राजेश तिवारी अनंतनारायण मीणा केलाश बिसेन ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सुपारी वरुण शर्मा संजीव वाली अशोक सारवान तबरेज खान विजय शर्मा राजकुमार केरोल मुकेश भाटी विजय यादव महेश सुगंधी सुनील कछवाय अशोक सारवान लालचंद भारती जितेंद्र गोयल प्रभुलाल कबाड़ी मनीष गोमें नाना तिलकर भरत शंंकर जोशी दीपक मेंहर अशोक भाटी बबलू पठान अर्जुन मालवीय पंकज मारु कई कांग्रेसजन मौजूद थे
Ujjain-मुलाकात के दौरान बनाई थी फरार होने की योजना
UJJAIN-ऐसा क्या हुआ जो कपड़े उतारने के बाद की हत्या
युवक की हत्या-रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…