Video-मंडी निरीक्षक ने हम्माल से मांगी 8 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
-निरीक्षक ने जब्त किया था हम्माल का ठेला, 2 निरीक्षकों पर केस दर्ज
हाईलाईट–
-
दो निरीक्षकों पर केस दर्ज
-
मंडी निरीक्षक को पकड़ा
-
लोकायुक्त की कार्रवाई
-
हम्माल से मांगी रिश्वत
उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने कृषि उपज मंडी के दो निरीक्षकों के खिलाफ रिश्वतखोरी का केस दर्ज किया है। जिसमें एक निरीक्षक को लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार भी किया है।
उज्जैन। Mon-09 Aug 2021
चोरी का झूठा आरोप लगाकर कृषि उपज मंडी निरीक्षक (Agricultural Produce Market Inspector) ने हम्माल से 8 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) की मांग की। हम्माल ने लोकायुक्त (Lokayukta) एसपी शैलेन्द्रसिंह चौहान को शिकायत कर दी। जिसके बाद सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने मंडी निरीक्षक को रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ा। लोकायुक्त ने उक्त मामले में दो निरीक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिवशक्ति नगर निवासी भागीरथ पिता आनंदीलाल खांडेकर आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता है। 17 जुलाई को मंडी निरीक्षक सत्यनारायण बजाज निवासी महिदपुर ने चोरी का आरोप लगाते हुए भागीरथ का ठेला जब्त कर लिया था। ठेला मुक्त करने के एवज में निरीक्षक बजाज ने 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। 20 जुलाई को भागीरथ कार्यालय में निरीक्षक बजाज से मिला तो उन्होने स्पष्ट रुपए का कहा की रुपए देने के बाद ही उसका ठेला मुक्त किया जाएगा। भागीरथ ने 6 अगस्त को लोकायुक्त एसपी शैलेन्द्र कुमार चौहान को इसकी शिकायत कर दी।
वीडिओ देखे…
फोन लगाकर बुलाया
निरीक्षक बजाज द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टी होने के बाद लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बनाया। दोनों के बीच फोन पर बात हुई तो पहली किश्त के रूप में 2 हजार रुपए लेकर सोमवार को कार्यालय में बुलाया था। सोमवार को बारिश होने के कारण निरीक्षक बजाज नहीं आया। भागीरथ ने उसे फोन लगाकर कार्यालय में बुलाया तो उसने बारिश को बहाना बनाकर आने से इंकार कर दिया। लेकिन रिश्वत के रुपए कार्यालय में पदस्थ एक अन्य निरीक्षक राकेश रायकवार को देने को कहा।
इशारा मिलते ही पकड़ा
भागीरथ जब निरीक्षक राकेश के पास रुपए लेकर पहुंचा तो उसने रुपए लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद भागीरथ ने एक बार फिर निरीक्षक बजाज को फोन लगाकर राकेश की बात करवाई। जिस पर निरीक्षक बजाज ने निरीक्षक राकेश को रुपए रखने को कहा। जिसके बाद राकेश ने भागीरथ से रिश्वत के 2 हजार रुपए लेकर अपने पास रख लिए। रिश्वत देने के बाद भागीरथ बाहर आया और लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा और उनकी की टीम को इशारा कर दिया। जिसके बाद टीम ने निरीक्षक राकेश रायकवार को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
बजाज बनाया मुख्य आरोपी
चूकिं निरीक्षक सत्यनारायण बजाज के कहने पर ही निरीक्षक राकेश रायकवार ने हम्माल भागीरथ से 2 हजार की रिश्वत के रुपए लिए थे। इसलिए लोकायुक्त ने सत्यनारायण बजाज को मुख्य आरोपी बनाया है। जबकि उक्त केस में सहआरोपी के रूप में राकेश पर भी केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने जब सत्यरानायण को फोन लगाकर जानकारी दी तो वह बहाने बनाने लगा। लोकायुक्त ने उस उज्जैन आने को कहा तो उसने बारिश का बहाना बना दिया।
ब्याज पर आया रुपए
पीड़ित भागीरथ का कहना था कि वह मंडी में 1995 से हम्माली का काम कर रहा है। लेकिन निरीक्षक सत्यनारायण बजाज ने उसे चोरी का झूठा आरोप लगाकर ठेला जब्त कर लिया था। बिना ठेला के हम्माली नहीं कर पाने के कारण आर्थिक परेशानी उठाना पड़ रही थी। निरीक्षक बजाज ने ठेला मुक्त करने के लिए रिश्वत मांगी। जिसके लिए मुझे ब्याज पर रुपए लेकर आने पड़े। परेशान होकर लोकायुक्त को शिकायत की।पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
शिप्रा नदी में तीन युवक डूबे-एक की मौत
पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा
शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…