UJJAIN-रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग
एक्सरसाइज के दौरान ॐ मंत्र का मंत्रोच्चार कर रहे स्ट्रीट डॉग
उज्जैन। Wed-10 Mar 2021
उज्जैन के एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। वीडियो देखकर आसानी से अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं होगा। हालांकि यह सही है। एक्सरसाइज के दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के साथ स्ट्रीट डॉग भी ॐ मंत्र का मंत्रोच्चार कर रहे है। वीडियो उज्जैन के विक्रम विश्व विद्यालय परिसर का है। जहां प्रतिदिन रिटायर्ड पुलिस अधिकारी व्यायम करने जाते है।
शिवरात्रि से पहले बेजुबान जानवरों और पुलिस अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी नगजीराम गुनावत ॐ मंत्र का जोर से उच्चारण कर रहे हैं। जिनके साथ सुर मिलाते हुए बेजुबान जानवर भी ॐ मंत्र का उच्चारण कर रहे है। मंत्रमुग्ध कर देने वाला ये अद्भुत दृश्य जिसने भी लाइव देखा वो देखता रह गया। पिछले दिनों शहर के इस्कॉन मंदिर के बाहर मुख्य गेट से बेजुबान जानवर का भगवान के सामने नतमस्तक होते हुए वीडियो वायरल हुआ था। ये सब कहीं न कहीं भगवान की मौजूदगी और बाबा महाकाल में लोगों के साथ ही पशु-पक्षियों की आस्था को दिखाता है।
UJJAIN-लाखों की कार में चल रहा था करोड़ों का क्रिकेट सट्टा
वीडियो देखें…
Ujjain-सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
गौरतलब है कि सम्पूर्ण भारत में केवल उज्जैन ही एकमात्र नगरी है। जहां शिव विवाह उत्सव के 9 दिन पूर्व से बाबा का अलग अलग रूप में श्रृंगार किया जाता है। जिसे शिवनवरत्रि नाम दिया गया है। इन दिनों हर रोज हरिकीर्तन होते हैं। ऐसे में एक तरफ विवाह उत्सव की तैयारी तो दूसरी तरफ बेजुबानों का मंत्रोच्चार करना अपने आप मे अलग ही महत्व को दशार्ता है।
बेगमबाग में हंगामा, सूचना देने पहुंचे अधिकारियों को घेरा
वायरल हो रहे वीडियों में स्पष्ट रूप से देख सकते है कि सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के साथ एक्सरसाइज करते हुए स्ट्रीट डॉग ॐ मंत्र जप रहे हैं। प्रतिदिन सुबह सवेरे उनके साथ 4 से 5 डॉग विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में वॉकिंग भी करते है। रिटायर्ड अधिकारी गुनावत जितनी बार ॐ मंत्र का उच्चारण करते है। उनती ही बार स्ट्रीट डॉग उनके साथ मंत्र का उच्चारण करते है।
विरोध किया उसके बाद भी नहीं बच पाया बदमाश का मकान
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की जमीन पर किया कब्जा
हादसे का कारण बने चेंबर के ढक्कन पर बनाए खतरों के निशान
6 साल पहले हुआ था झगडा, एक को 7 तो दूसरे को 3 साल की सजा
Ujjain-प्रमोशन हुआ तो खिल गए चेहरे
Ujjain-इस तरह पकडाए लाखों की चोरी के आरोपी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…