मास्क नहीं पहना तो जाना पड़ेगा जेल, रविवार से लगेगा स्पोर्ट फाइन
उज्जैन में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर प्रशासन ने लिया निर्णय
उज्जैन। Sat-13 Mar 2021
उज्जैन जिले में एक बार फिर से कोरोनावायरस फेल रहा है यही कारण है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। रविवार से बगैर मास्क के घर से निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्पोर्ट फाइन के साथ ही अस्थाई जेल भी जाना पड़ सकता है।
रविवार से शहर के साथ ही जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में बगैर मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर स्पोर्ट फाइन लगाया जाएगा। जबकि सोमवार से कार्रवाई को सख्त करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों को सीधे अस्थाई जेल भेज दिया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर के साथ-साथ ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक समय मास्क का उपयोग करें। साथ ही आवश्यक पड़ने पर सैनिटाइजर का उपयोग भी किया जाए। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य रूप से करें।
माधव कॉलेज में हुई तोड़फोड़, एफआईआर दर्ज
सोशल डिस्टेंसिंग रखें
गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह से उज्जैन जिले से कोरोनावायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि अन्य जिलों के मुकाबले पॉजिटिव मरीजों की संख्या अभी भी कम है। लेकिन जिला प्रशासन किसी भी प्रकार का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि रविवार से एक बार फिर से शहर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का उपयोग करने का पाठ पढ़ाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर फाइन लगाया जाएगा साथ ही उन्हें कुछ घंटों की अस्थाई जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
दो भाइयों की मौत से रो पूरा पड़ा गांव, एक साथ निकली अंतिम यात्रा
UJJAIN-रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग
लक्षण दिखाई पड़ने पर करवाएं जांच
कलेक्टर आशीष सिंह ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए लगातार सैनिटाइजर का उपयोग करें। मास्क पहने तथा परस्पर 2 गज की दूरी भी बनाए रखें। उन्होंने कहा है कि कोरोना के लक्षण आने पर निकट के शासकीय अस्पताल में जाकर अपनी जांच भी करवाएं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से बचने के लिए नियमों का सख्ती से पालन करें।
अधेड़ ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार
बेगमबाग में हंगामा, सूचना देने पहुंचे अधिकारियों को घेरा
प्रतिदिन बढ़ रहे मरीज
गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए 60 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सिन लगाया जा रहा है। वैक्सिनेशन शुरू होते ही शहर में कोरोना वायरस को लगभग भुला दिया गया था। कहीं पर भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। सरकारी, निजी या फिर धार्मिक आयोजनों में भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। यही कारण है कि 6 मार्च से 13 मार्च तक प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को ही एक दिन में 20 पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिसके कारण प्रशासन को सख्ती करनी पड रही है।
विरोध किया उसके बाद भी नहीं बच पाया बदमाश का मकान
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की जमीन पर किया कब्जा
हादसे का कारण बने चेंबर के ढक्कन पर बनाए खतरों के निशान
6 साल पहले हुआ था झगडा, एक को 7 तो दूसरे को 3 साल की सजा
Ujjain-प्रमोशन हुआ तो खिल गए चेहरे
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…