उज्जैन में वेब सीरीज तांडव का इसलिए हो रहा विरोध
-कोई जला रहा पूतला तो कोई दर्ज करवा रहा एफआईआर
उज्जैन। Wed-20 jan 2021
अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज का उज्जैन सहित देश के कई हिस्सों में जमकर विरोध किया जा रहा है। शहर में विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा इस सीरीज का जमकर विरोध किया जा रहा है। वेब सीरीज और एक्टर सैफ अली खान के पोस्टरों को जलाया जा रहा है। साथ ही कलाकारों और निर्माता के साथ अमेजन प्राइम के खिलाफ उज्जैन में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की जा रही है।
वेब सीरीज तांडव के एक सीन को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। तांडव में मुख्य कलाकार सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, गौहर खान, जीशान अयूब सहित सुनील ग्रोवर ने काम किया है। सबसे ज्यादा विरोध अभिनेता जीशान अयूब के एक सीन को लेकर हो रहा है। यहीं कारण है कि भाजपा सहित तमाम हिन्दूवादी और धार्मिक संगठनों ने सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उज्जैन में भी लगातार सीरीज का विरोध किया जा रहा है। बुधवार को ही टॉवर चौक पर दबंग हिन्दू सेना, करणी सेना ने पुतला दहन किया। वहीं अखंड हिन्दू सेना के पदाधिकारियों ने निर्माता सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
यह है विवाद का कारण
गौरतलब है कि तांडव में एक्टर जीशान अयूब ने एक छात्र का रोल प्ले किया है। जिसमें वह विवेकानंद नेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते दिखाई दे रहे है। उनका नाम शिवा शेखर है, जो बिहार से यूपीएसई की की तैयारी करने के लिए दिल्ली आया है। वेब सीरिज में दिखाया गया है कि एक कार्यक्रम में जीशान अयूब हाथ में त्रिशुल और डमरू लेकर भगवान शिव का रूप धरकर छात्रों के बीच पहुंचता है। नाटक के दौरान छात्रों के बीच आजादी-आजादी के नारे लगते हैं और जीशान अयूब अपने मुंह से आपत्तिजनक शब्द बोलता है। उक्त सीन को जेएनयू से जोड़कर दिखाया गया है। वेब सीरीज के इसी सीन और जीशान अयूब के भगवान भोलेनाथ के रूप में बोले गए डायलॉग को लेकर ही सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है। जीशान नागरिकता संशोधन कानून और लव जिहाद कानून को लेकर सरकार का पूर्व में विरोध कर चुके है।
15 जनवरी को हुई रिलीज
तांडव वेब सीरीज का निर्देशक अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी एक पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज है, जो 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। 9 एपिसोड की इस सीरीज में आपत्तिजनक भाषा के साथ ही धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है। यहीं कारण है कि उत्तर प्रदेश में वेब सीरिज पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जबकि उज्जैन सहित पूरे मध्य प्रदेश में भी इसका जमकर विरोध किया जा रहा है।
यह भी पढे…
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की तैयारी
ujjain- हिरण के शिकारी भी पकड़ाए, तीन दिन की रिमांड पर
Ujjain : कहीं इन बदमाशों ने तो नहीं लूटा आपका मोबाइल
हाईकोर्ट के निर्देश-कोर्ट में फिर से शुरू होंगे कामकाज
टीका लगने के बाद मामूली रूप से तबीयत बिगड़ना सामान्य
शराब तस्कर का मकान ध्वस्त, पंवासा पुलिस ने की कार्रवाई
बयानों में उलाझा रही पीडित महिला, पुलिस ने कॉलोनाइजर को दी क्लीन चिट
भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार, 400 करोड की जमीन पर प्रशासन का कब्जा
सीने में दर्द हुआ और आरक्षक ने तोड़ दिया दम
VIRAL VIDEO चलती ट्रेन से गिरी महिला, रेलवे कर्मचारी ने बचाया
उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज़-HDFC बैंक के बाथरूम में झांक रहा था चपरासी, पकड़ाया तो लोगों ने निकाला जुलूस
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…