गायक सोनू निगम के साथ सोमवार को (यूबीटी) के सदस्यों ने चेंबूर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान मारपीट की।

photo credit google

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निगम उस वक्त प्रस्तुति दे रहे थे, जब शिवसेना विधायक के बेटे ने गायक के प्रबंधक के साथ दु‌र्व्यवहार किया।

photo credit google

मारपीट करने वाले ने गायक के प्रबंधक को मंच से उतरने के लिए कहा और जब सोनू आ रहे थे तो उन्हें धक्का दे दिया। 

photo credit google

मारपीट करने वाले ने गायक के प्रबंधक को मंच से उतरने के लिए कहा और जब सोनू आ रहे थे तो उन्हें धक्का दे दिया। 

photo credit google

इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति सोनू और उनके दोस्त को धक्का देते दिख रहा है।

photo credit google

शो के दौरान हुई मारपीट की घटना के बाद सोनू निगम ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।

photo credit google

मुंबई पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड गायक सोनू निगम से मुंबई में एक कार्यक्रम में सेल्फी लेने को लेकर ये विवाद हुआ।

photo credit google

कार्यक्रम स्थल से निकलते समय, प्रशंसकों के एक ग्रुप ने सेल्फी के लिए गायक से संपर्क किया, इंकार करने पर मारपीट की। 

photo credit google