टेक तड़का

whatsapp account ban in india -22 लाख से अधिक व्हाट्सएप अकाउंट बैन

whatsapp account ban in india -व्हाट्सएप ने नियमों का उल्लघन करने वालों पर की कार्रवाई

whatsapp account ban in india -व्हाट्सएप ने सितंबर की अपनी मासिक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि उन्होंने सितंबर में 22 लाख से अधिक भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप बंद कर दिए है। कंपनी ने रिपोर्ट में कहा कि इन सभी यूजर्स को इसलिए प्रतिबंधित किया गया क्योंकि उन्होंने कंपनी के नियम तोड़े थे। whatsapp account ban in india जिन यूजर्स के व्हाट्सएप बंद किए गए है। उनके खिलाफ अन्य यूजर्स द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थी। जांच के बाद शिकायतें सही पाई गई। जिसके बाद उनका व्हाट्सएप बंद किया गया है।

फेसबुक पर मजाक करना पड़ेगा भारी- अकाउंट हो सकता है बंद

whatsapp account ban in india कंपनी ने कहा कि जिन व्हाट्सएप यूजर्स के खिलाफ लगातार शिकायतें मिली थीं, उनके खिलाफ व्हाट्सएप का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए कार्रवाई की गई। व्हाट्सएप द्वारा जारी इस रिपोर्ट में कंपनी ने 1 से 30 सितंबर तक की गई कार्रवाई का डेटा प्रकाशित किया है। जिसमें 22 लाख से अधिक यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब वह व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

फ्री कार जितने का सपना पड़ सकता है मंहगा

यूजर्स ने की बैन करने की अपील

व्हाट्सएप ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि सितंबर में यूजर्स द्वारा 309 खातों को बैन करने की अपील की गई थी। इसमें भारत में तैनात कंपनी के शिकायत अधिकारी ने 50 अकाउंट पर कार्रवाई की। उन्हें एक ही समय सीमा के दौरान 560 उपयोगकतार्ओं से प्रश्न प्राप्त हुए थे। whatsapp account ban in india इसमें से 309 अकाउंट पर रोक लगाने की अपील की गई थी। 121 अकाउंट में समर्थन के बारे में प्रश्न थे, और 49 रिपोर्ट में उत्पादों और अन्य समर्थन के बारे में प्रश्न थे। व्हाट्सएप सेफ्टी को लेकर 32 रिपोर्ट्स भी कंपनी को मिली थी।

ये भी पढ़े  Free Smartphone फ्री में मिलेगा 4G स्मार्ट फोन-यह है Jio का शानदार ऑफर

truecaller के महत्वपूर्ण फिचर, आएंगे आपके बहुत काम

अकाउंट बैन का कारण

whatsapp account ban in india कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई यूजर्स गैरकानूनी, अश्लील, मानहानिकारक, धमकी देने वाला, डराने-धमकाने वाला, परेशान करने वाला और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव करने वाला या किसी भी गैरकानूनी या अनुचित व्यवहार को उकसाने वाला कंटेंट है, ऐसे मैसेज को फावर्ड करते है तो उसके अकाउंट पर बैन लगा दिया जाता है। अगर कोई यूजर्स कंपनी के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करता है, तो भी उसके अकाउंट को भी बैन किया जाएगा।

कैशकरो (Cashkaro)से करें शॉपिंग एक महीने में कमाओ हजारों रुपए, कैसे करें उपयोग

व्हाट्सएप कैशबैक ऑफर

व्हाट्सएप ने यूजर्स को पैसे भेजने पर 51 रुपये का कैशबैक देना शुरू कर दिया है। पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में वढक बेस्ड पेमेंट की शुरूआत की थी। whatsapp account ban in india आने वाले समय मेंपेटीएम और फोनपे का मुकाबला होने वाला है। व्हाट्सएप ने वर्तमान में एंड्रॉइड ऐप के लिए बैनर प्रदर्शित किए हैं। इसमें चैट के सबसे ऊपर ‘Give Cash, Get 51 back लिखा होता है।

whatsapp account ban in india कंपनी के मुताबिक अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजकर 51 रुपये का कैशबैक 5 बार जीता जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इस ऑफर के तहत कोई न्यूनतम राशि नहीं रखी गई है। यानी आप किसी को 10 रुपये भेजकर भी वॉट्सऐप से 51 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं, लेकिन इसकी लिमिट सिर्फ 5 गुना है।

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

ये भी पढ़े  10 सबसे खतरनाक पासवर्ड यहां देखें List और तुरंत करें चेंज

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
भारत में स्पीड ट्विन 900 और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 बाइक लॉन्च नाना बन गए अजय देवगन, Ishita Dutta ने बेटे को जन्‍म दिया सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर दो पत्नी वाले अरमान मलिक दिखाई दिए तीसरी के साथ

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.