महीनों पहले बना ली थी हत्या की योजना, समझाने पर नही मानी तो उतार दिया मौत के घाट
-इंगोरिया के समीप ग्राम खंडोदा में पत्नी का हत्यारा पकड़ाया
उज्जैन। इंगोरिया के समीप स्थित ग्राम खंडोदा में पत्नी की हत्या कर भागे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चरित्र शंका के चलते पत्नी पर दराते से हमलाकर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गांव के समीप से दबोच लिया।
गौरतलब है कि बड़नगर रोड स्थित इंगोरिया थाना अंतर्गत ग्राम खंडोदा में 35 वर्षीय राधाबाई की हत्या पति रतनलाल ने दराता मारकर कर दी थी। बुधवार रात को पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिससे गुस्से में आकर रतनलाल ने दराते से राधाबाई पर दो से तीन वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा बंद कर मौके से भाग निकला था। गुरूवार सुबह देवर राहुल ने भाभी का शव देखकर इंगोरिया पुलिस को सूचना दी थी। आरोपी को पुलिस पिछले दो दिनों से तलाश रही थी। शनिवार को गांव से कुछ ही दूरी पर जंगल में आरोपी पुलिस को मिल गया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो वह नशे की हालत में था। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि रतनलाल पत्नी राधाबाई के चरित्र पर शंका करता था। जिसको लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगडे होते थे।
वीडियों भी देखें…
परिचित पर लगाया आरोप
इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि रतनलाल और राधाबाई के बीच हमेशा विवाद होता था। रतनलाल शराब पीने काआदी है, जिसके कारण वह झगड़े के दौरान राधाबाई के साथ मारपीट भी करता था। रतनलाल को शंका थी कि गांव में रहने वाले एक परिचित युवक के साथ राधाबाई के प्रेम संबंध है। गिरफ्तारी के बाद भी रतनलाल ने पुलिस को यही बताया।
घर में अकेला देखकर दी थी समझाइश
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में रतनलाल ने बताया कि कुछ महीनों पहले वह जब खेत में काम करने गया था, तब गांव में रहने वाला एक युवक उसके घर में राधाबाई से मिलने गया था। इस दौरान वह खेत से घर आया गया था। दोनों को अकेला देखकर उसने युवक को भगा दिया था। जबकि पत्नी को समझाइश भी दी थी। लेकिन वह नहीं मानी, इसलिए उसकी हत्या करनी पड़ी।
यह भी पढ़े…
पारिवारिक विवाद में दराता मारकर पत्नी की हत्या
ट्रेक्टर चोरी के फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
एक चांटे का बदला लेने के लिए लगाई थी 10 बसों में आग
यहां दहेज में दिए जाते हैं 1, 2 नहीं बल्कि 21 जहरीले सांप, वरना होता है ये अपशगुन!
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…