जिस देवर को पाला बड़ा किया वहीं बन रहा है मौत का सौदागर
न्याय की गुहार लिए रोती-बिलखती मासूम बेटियों के साथ कलेक्टर कार्यलय पहुँची महिला
उज्जैन। Mon-09 Nov 2020
तराना तहसील में रहने वाली महिला अपनी मासूम बेटियों के साथ रोती-बिलखती न्याय की गुहार लिए कलेक्टर कार्यलाय पहुँची तो कार्यलाय के अधिकारियों में हड़कंप सा मच गया, महिला ने अपनी फरियाद सुनाते हुए कलेक्टर को बताया कि कर्जदारों से परेशान होकर 3 वर्ष पूर्व पति के घर से चले जाने के बाद से ही लगातार ससुराल पक्ष द्वारा उसे घर से चले जाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला का आरोप भी है कि जब इस बात की शियाकत जब थाने में की तो वहां से भी मुझे भगा दिया गया और सुनवाई नहीं की।
उज्जैन तराना तहसील का एक ऐसा ही मामला कलेक्टर कार्यलाय पहुँचा है, जो मानवता को शर्मसार कर रहा है। तराना की रहने वाली चंचल पति प्रवीण श्याम सुंदर ने अपने ही देवर-देवरानी और ससुर के खिलाफ घेरलू हिंसा का आरोप लगाया है। कलेक्टर कार्यलय पहुँची महिला का कहना है कि उसके पति 3 वर्ष पूर्व श्रीराम फाइनेंस से लिये कर्ज और कर्जदारों से परेशान होकर घर छोड़ कर चले गए थे। जिसके बाद से ही लगातार उसे देवर- देवरानी और ससुर द्वारा घर से निकलने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है 18 वर्ष पहले हुई शादी के बाद मैंने जिस देवर को पाल पोस कर बड़ा किया वहीं देरवर अपनी पत्नी व पिता के साथ मिलकर पैतृक मकान हड़पने के लिए उतारू हो गये है।
स्वयं की जान का बताया खतरा
महिला का कहना है कि मुझे देवर-देवरानी और ससुर से जान का खतरा हैं। मैंने घेरलू हिंसा का केस भी न्यायालय में दर्ज किया था वह भी में जीत गई हूं और पति के जाने के बाद मकान मेरे नाम पर हो गया है। बावजूद उसके मुझे घर से निकलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मैं अपने बच्चो को लेकर कहाँ जाऊंगी। इस संबंध में मैंने जब तराना थाने में शिकायत की तो वहां से भी मुझे भागा दिया गया और मेरे पति की आॅनलाइन की दुकान थी उस पर भी नौकर कब्जा करके बैठा है। इसलिए मैं न्याय के लिए बच्चों के साथ कलेक्टर से मिलने आई हूं। मुझे उम्मीद है कि यहां से मुझे न्याय जरूर मिलेंगा।
कलेक्टर ने लिया मामले में संज्ञान…
तराना से उज्जैन कलेक्टर कार्यलाय न्याय की गुहार लगाने पहुँची महिला के मामले को कलेक्टर आशीष सिंह ने गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर सिंह द्वारा एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वह तहसीलदार, एसडीओपी और संबंधित थाना प्रभारी को लेकर पीड़ित महिला के घर भेजे और मामले की जांच कर परिवार के लोगों को को समझाईश दे और अगर नही माने तो अगली कार्यवाही करे।
यह भी पढे…
15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
Ujjain-फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों रुपए बरामद
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
संतनगर में बदमाशों ने की युवक की हत्या
पांड्या खेड़ी में दर्दनाक हादसा, 3 बच्चे और मां की मौत
कलेक्टर के आदेश को पलीता लगा रहे नगर निगम कर्मचारी- वीडियो वायरल…
Ujjain- 8 साल के मासूम की बेरहमी से की हत्या
जहरीली शराब कांड- खाराकुआ थाने के ASI सहित तीन निलंबित
Ujjain-सूदखोर बंदूक लेकर पहुंच गया विकास प्राधिकरण
खाराकुआ थाने के आरक्षक बनवा रहे थे जहरीली शराब, 15वीं मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…