UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वेद नगर की घटना
उज्जैन। Sun-08 Nov 2020
वेद नगर में रहने वाली महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। बेटी ने महिला के शव को फंदे पर लटका देखा और पड़ोसियों को सूचना की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि वेद नगर निवासी गुलाब बाई 42 साल ने शनिवार रात को अपने कमरे का दरवाजा बंद कर रस्सी का फंदा बनाकर से फांसी लगा ली। बेटी ने कमरे का दरवाजा खोला तो गुलाब बाई फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जांच के लिए मौके पर पहुंची एसआई चांदनी पाटीदार ने शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पति से हुआ था विवाद
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को गुलाब बाई और पति गजेंद्र राव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच झुमा झटकी हो गई। विवाद बढ़ने पर गजेंद्र घर से बाहर चला गया था। जबकि गुलाब बाई ने खुद को कमरे में बंद कर दरवाजा लगा लिया था। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर बेटी ने दरवाजा खोला था।
यह भी पढे…
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
संतनगर में बदमाशों ने की युवक की हत्या
पांड्या खेड़ी में दर्दनाक हादसा, 3 बच्चे और मां की मौत
कलेक्टर के आदेश को पलीता लगा रहे नगर निगम कर्मचारी- वीडियो वायरल…
Ujjain- 8 साल के मासूम की बेरहमी से की हत्या
जहरीली शराब कांड- खाराकुआ थाने के ASI सहित तीन निलंबित
Ujjain-सूदखोर बंदूक लेकर पहुंच गया विकास प्राधिकरण
खाराकुआ थाने के आरक्षक बनवा रहे थे जहरीली शराब, 15वीं मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…