एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
तीन बत्ती स्थित निजी अस्पताल में महिला ने ली अंतिम सांस
उज्जैन। Sat-07 Nov 2020
एसिड अटैक में गंभीर घायल महिला ने तीन बत्ती स्थित निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। घटना के बाद से ही महिला की हालत गंभीर बताई जा रही थी। उसे आईसीयू में उपचार दिया जा रहा था। जहां शनिवार सुबह महिला की मौत हो गई।
मंछामन कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय महिला पर प्रेमी मुकेश शर्मा ने बुधवार को एसिड अटैक कर दिया था। सुबह 4 बजे रत्ना खेड़ी निवासी मुकेश शर्मा ने सोते हुए महिला पर एसिड से जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में तीन बत्ती स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। नीलगंगा थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान महिला को हार्टअटैक भी आया था। इसके बाद से महिला की हालत और गंभीर हो गई थी। एसिड हमले के चलते महिला करीब 60 प्रतिशत झुलस गई थी। उपचार करने वाले डॉक्टर के अनुसार हार्ट अटैक और एसिड से गंभीर रूप से जलने की वजह से महिला ने दम तोड़ दिया।
डेयरी संचालक को भी बनाया था आरोपी
मामले में पुलिस ने मुकेश शर्मा पिता राजाराम शर्मा निवासी रतनाखेड़ी को एसिड देने वाले बियावानी पर डेयरी संचालक नजीम खान निवासी फाजलपुरा को भी आरोपी बनाया है। टीआई ने बताया कि मामले में मुकेश शर्मा ने नदीम खान से ही एसिड लेकर महिला पर जानलेवा हमला किया था। इसलिए उसे मामले में आरोपी बनाया गया है।
13 साल से लिव इन में रह रहा था आरोपी
मृतक महिला और आरोपी मुकेश शर्मा मूलतः रतनाखेड़ी के ही निवासी हैं। वर्ष 2002 में मृतक महिला की आष्टा के समीप अनिल पटवा नामक युवक से शादी हुई थी। अनिल पटवा से महिला को एक बेटा और एक बेटी भी है। इसके बाद वर्ष 2007 में महिला ने अनिल पटवा को तलाक दे दिया था। इसके बाद महिला अपने मायके रत्ना खेड़ी लौट आई। जहां उसकी मुकेश शर्मा से मुलाकात हुई। मुकेश शर्मा महिला के घर पर दूध देने आता था। जहां दोनों का परिचय हुआ था। मुकेश शर्मा भी शादीशुदा है उसका 20 वर्ष और 17 वर्ष के दो बेटे हैं। वर्ष 2013 से मुकेश शर्मा और मृतक महिला उज्जैन में किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
बोली थी की मुकेश शर्मा ने किया हमला
सीएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि महिला ने मृत्यु पूर्व दिए बयान में मुकेश शर्मा द्वारा एसिड अटैक किए जाने की बात कही थी। चरित्र शंका के चलते मुकेश ने महिला पर जानलेवा हमला किया था।
निजी अस्पताल में नर्स थी मृतका
पूर्व पति से तलाक के बाद अपने मायके आकर महिला ने नर्सिंग का डिप्लोमा किया था। इसके बाद महिला निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने लगी थी। इसके बाद मुकेश के संपर्क में आने के बाद महिला उसके साथ उज्जैन में ही किराए के मकान में रहने लगी थी।
यह भी पढे…
अविवाहित 16 साल की लड़की ने बच्चे को जन्म देने के बाद फेंका, 60 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
संतनगर में बदमाशों ने की युवक की हत्या
पांड्या खेड़ी में दर्दनाक हादसा, 3 बच्चे और मां की मौत
कलेक्टर के आदेश को पलीता लगा रहे नगर निगम कर्मचारी- वीडियो वायरल…
Ujjain- 8 साल के मासूम की बेरहमी से की हत्या
जहरीली शराब कांड- खाराकुआ थाने के ASI सहित तीन निलंबित
Ujjain-सूदखोर बंदूक लेकर पहुंच गया विकास प्राधिकरण
खाराकुआ थाने के आरक्षक बनवा रहे थे जहरीली शराब, 15वीं मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…