महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, लगाए पक्षपात के आरोप
महाकाल में हरिओम का जल चढ़ाने वाली महिलाओं ने पत्रकारवार्ता में कहा
उज्जैन। Thu-25 Mar 2021
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन भगवान महाकाल की भस्म आरती के पूर्व हरिओम का जल चढ़ाने के लिए महिलाएं पहुंचती है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण विगत एक वर्ष से किसी को भी भस्म आरती के दौरान प्रवेश नही दिया जा रहा है। बुधवार को जल चढ़ाने वाली महिलाओं ने कहा कि या तो उन्हे जल चढ़ाने की अनुमति दें अन्यथा महिलाएं इक्छा मृत्यु धारण करेंगी
प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान शांता माहेश्वरी ने कहा कि पंडे-पुजारी कर्मचारियों को जाने दिया जा रहा है। जबकि विगत 35-40 वर्षो से हरिओम का नियमित जल चढ़ाने वाली महिलाओं को जाने नही दिया जा रहा है। लीला बाई यादव ने बताया कि प्रदोष, नागपंचमी को भी पुजारी, कर्मचारी उनके परिजन हरिओम का जल चढ़ते है। हमारे साथ ही पक्षपात क्यों किया जा रहा है।
नीलम शर्मा ने कहा कि हरिओम का जल चढ़ाने की परंपरा को तोड़ा जा रहा है। प्रतिदिन महिलाएं परेशान हो रही है। मंदिर प्रशासन ने ऐसे पुजारी के लड़के को अनुमति दे दी, जिसे कोरोना हुआ था। ऐसे में हम महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है। उनका कहना था कि जब भी कलेक्टर से मिले, उन्होने केवल आश्वासन ही दिया है।
मंत्री मोहन यादव ने भी केवल आश्वासन ही दिया है। महिला मंडल ने कहा कि या तो हमें जल चढ़ाने की अनुमति दें या फिर हम स्वंय इक्छा मृत्यु धारण करेगें। महिलाओं ने प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेंटम दिया है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…