महिलाओं ने मंडी व्यापारी को लूटा, दो महिलाओं को पकड़ा
व्यापारी की दुकान में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घुसी और नोटों से भरा बैग लेकर भागी
उज्जैन कृषि उपज मंडी में महिलाओं ने एक दुकान में घुसकर व्यापारी का 4 लाख 50 हजार रुपए से भरा हुआ बैग लूट लिया। व्यापारी को शंका हुई तो उसने तत्काल हम्माल और व्यापारियों की सहायता से 2 महिलाओं को दबोच लिया। हालांकि रुपयों से भरा बैग व्यापारी को नहीं मिल पाया। उक्त मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे व्यापारी रुपेश पाटनी निवासी क्षीरसागर आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में स्थित दुकान पर बैठे हुए थे। उनका पशु आहार और खाद बीज का व्यापार है। दुकान में खाने और रुपए मांगने के लिए पारदी गिरोह की आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे पहुंचे थे। महिलाओं ने रुपेश पाटनी को अकेला देखकर घेर लिया। जबकि कुछ बच्चे दुकान में घुस गए। रुपेश पार्टी ने उन्हें बाहर निकल जाने को कहा तो महिलाओं ने सामान उठा लिया और साफ सफाई करने को कहा।
इसी दौरान एक महिला ने गल्ले में रखा बैग निकाल लिया। शंका होने पर व्यापारी रुपेश पाटनी ने तत्काल हम्मालों और व्यापारियों को बुलाया। यह देख कर महिलाओं और बच्चों ने वहां से दौड़ लगा दी। रुपेश पाटनी को जब बैग नहीं मिला तो व्यापारी अन्य व्यापारियों के साथ पारदी महिलाओं के पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान उन्होंने मंडी गेट पर और आगर रोड पर दो महिलाओं को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर चिमनगंज थाना पुलिस भी पहुंच गई थी।
पुलिस को देखकर हो गई बेहोश
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस को देखकर एक महिला ने जमकर नौटंकी की। उसने बेहोश होने का नाटक करते हुए खुद के हाथ पर ब्लेड मार ली। जिसके कारण पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर परीक्षण के बाद डॉक्टर ने महिला को स्वस्थ घोषित कर दिया। पुलिस हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है।
मंडी व्यापारियों में आक्रोश
दिनदहाड़े मंडी में लाखों रुपए की लूट से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही कई व्यापारी चिमनगंज थाना पहुंच गए। यहां पर पुलिस ने व्यापारी रूपेश कुमार पाटनी की शिकायत पर महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को महिलाओं के पास से नोट से भरा बैग नहीं मिला है। व्यापारियों का आरोप है कि मंडी में इस प्रकार की घटनाएं अब आम हो चली है। किसान और मंडी व्यापारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं है।
यह भी पढ़ें…सगे भाईयों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत
लाखों का व्यापार, सीसीटीवी खराब
गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन लाखों का व्यापार होता है। किसान और व्यापारी लाखों रुपए की नगद का लेनदेन भी करते हैं। मंडी समिति द्वारा सुरक्षा के नाम पर केवल वृद्ध सुरक्षाकर्मी ही मंडी परिसर में तैनात किए गए हैं। जबकि परिसर में दिखावे के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। लेकिन सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण इनकी उपयोगिता का कोई मतलब नहीं है। व्यापारियों का आरोप है कि मंडी समिति किसान और व्यापारी की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें…
उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई-गुंडों के मकान ध्वस्त
जीआरपी ने पकड़ा तस्कर लाखों का गांजा जब्त
जहर खाकर पिता और बेटी ने की आत्महत्या
नशीली दवा खिलाकर लाखों के जेवर ले भागी नौकरानी
नमक में गाड़ दिये बच्चों के शव, पुलिस ने निकलवाया
शराब के नशे में उलझे आरक्षक, एसपी ने किया लाइन अटैच
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
राज्य सायबर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा ऑनलाइन ठग । Online Fraud
उज्जैन में हनीट्रेप-वीडियो बनाकर युवती कर रही ब्लेक मेल ।
लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सारा माल बरामद
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
बॉयफ्रेंड ने चांटा मारा तो चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
हीरा मिल की चाल में युवक की हत्या
जियो मार्ट का सुपरवाइजर निकला लाखों की चोरी का मास्टर माइंड
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…