बॉडी बिल्डर ने टॉवर पर लगाई दंड बैठक, किया अनूठा प्रदर्शन
-जिम बंद किये जाने के किया विरोध, शामिल हुए संचालक
उज्जैन। Wed-31 Mar 2021
टॉवर चौक पर जुटे जिम संचालक और बॉडी बिल्डर ने दंड बैठक लगाकर प्रशासन के जिम बंद किए जाने का निर्णय का विरोध किया। विरोध में बड़ी संख्या में व्यायाम केन्द्र अखाड़े सहित कई लोग शामिल हुए।
प्रशासन द्वारा जिम, व्यायम शाला, अखाड़े बंद किए जाने के निर्णय के विरोध में टॉवर चौक पर खिलाड़ियों ने डम्बल्स, वेट ट्रेनिंग, दंड, बैठक, बॉडी प्रदर्शन किया। सरकार से व्यायाम केन्द्रों को प्रारंभ किये जाने के लिए गाईड लाईन बनाने का अनुरोध भी किया। जिससे जिम व्यवसाय पर बड़ा वज्र रूपी आघात न लगे। जिम प्रारंभ किये जाने की समस्त गाईड लाईन को मानने के लिए जिम संचालक तैयार है जिसमें पूर्व से ही अगस्त माह से प्रारंभ हुए जिम में सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईज एवं मास्क के निदेर्शों का पूर्ण पालन किया जा रहा था। 5 महीने के लॉकडाउन में तबाह हो चुके जिम संचालक अब और अधिक जिम बंद करना सहन करने की स्थिति में नहीं हैं अत: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अपने प्यारे मामा से भांजों ने गुहार लगाई।
Ujjain-जिम में कर रहे थे कसरत, पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि अब्दालपुरा में प्राइम फिटनेस जिम में कसरत कर रहे युवकों को पुलिस टीम ने दबिश मारकर पकड़ा था। पुलिस ने संचालक वाजिद मोहम्मद और आसिफ शेख के साथ 13 अन्य युवाओं को गाइडलाइन का उल्लघंन करने के मामले में हिरासत में लेकर जिलाधीश के आदेश का पालन नहीं करने की धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया था। वहीं जिम को आगामी आदेश तक के लिये सील कर दिया था।
बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंंचे एसआई की आंखों में झोंकी मिर्ची
प्रदर्शन में ये हुए शामिल
शहर की जिम स्वस्थ संसार, आयरन जिम, अपूर्वा जिम, लक्ष्य फिटनेस, वीके हेल्थ केयर क्लब, हरक्यूलिस जिम, न्यू जनरेशन, फिटमेक्स, फिटनेस गैरेज, एसआर जिम, हल्क जिम, एक्सट्रिम जिम, परफेक्ट जिम, प्राईम फिटनेस, हेल्थ टेम्पल, जराई फिटनेस, बॉडी केयर, हार्डकोर जिम आदि के संचालक एवं व्यायाम प्रेमी प्रदर्शन में शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से अजय जाधव, राजेश भारती, नरेन्द्र मालवीय, लखन पोरवाल, शोएब खान, अनिल चावंड, अमित कनोजिया,
विकास वर्मा, राहुल भदौरिया, उमेश पंवार, परवेज खान, आजम खान, राहुल मालवीय, उदित गुडविन, भरत ललावत, राहुल गेहलोद, आजी खान, कपिल जाधव, मो. अली, वसीम खान, अनिल राव, अभयसिंह राठौर, वाजीद मोहम्मद, अमित नागरिया, इरफान, अर्पण जाट, मौलिक पटेल, जमीर अब्बास, रितिक, अभिषेक सिसौदिया, रवि मीणा, मोहसीन खान, तेजस उपाध्याय, निखिल शर्मा, आकाश यादव, हितेश अखंड, शोएब अंसारी, मो. परवेज, सुप्रिया जाधव उपस्थित रहे।
होमगार्ड सैनिक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को 6 महिने की कैद
Ujjain-हामूखेड़ी में पड़ोसियों का झगड़ा, एक युवक की मौत
Ujjain-पहली बार भक्तों के बिना महाकाल में मनी होली
कोरोना इफेक्ट-उज्जैन में हर संडे को रहेगा लॉकडाउन
Ujjain-खिड़की में गर्दन फंसने से मासूम बालिका की मौत
Ujjain-गांजा तस्कर के तीन मंजिला मकान पर चले हथौड़े
पत्नी का बर्थ-डे नहीं बना पाया तो कर ली आत्महत्या
Ujjain-वीडियो बनाकर महिला को धमकाया, जबरन की शादी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…