शाओमी 11i हाइपरचार्ज फोन चंद मिनट में हो जायेगा फुल चार्ज, कीमत मोबइल सीरीस
शाओमी 11i हाइपरचार्ज फोन लॉन्च देश का सबसे तेज चार्ज होने वाला मोबाइल
Xiaomi 11i hypercharge phone भारत में शाओमी 11i और शाओमी 11i हाईपरचार्ज लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी 11i देश का सबसे तेज चार्ज होने वाला मोबाइल फोन बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि मोबाइल फोन केवल 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसके अतिरिक्त इसमें कूलिंग के लिए भी कई खास आॅप्शन दिए गए है। गौरतलब है कि बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी को अगर अलग कर दिया जाएग तो दोनों फोन लगभग एक जैसे ही है। दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एक ही है। शाओमी 11i हाइपरचार्ज 120डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि शाओमी 11i सिर्फ 67डब्ल्यू को सपोर्ट करता है।
टेक्नो पोवा 2 मोबइल फोन, फ्लिपकार्ड और अमेज़न पर इंडिया में प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन
शाओमी 11i और शाओमी 11i हाईपरचार्ज Xiaomi 11i hypercharge phone से जुडी अधिकारी जानकारी फिचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कीमत, लॉन्च डेट, लाईट आदी की जानकारी भी हमारे इस आर्टिकल में आप को मिल जाएगी। इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आप को शाओमी 11i हाईपरचार्ज मोबाइल फोन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल जाए। इसके के साथ हम कुछ ऐसे फोनस की लिस्ट भी आपको बताएंगे जो जल्द से जल्द चार्ज होते है।
सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 30 घंटे का बैटरी बैकअप
शाओमी 11i और शाओमी 11i हाइपरचार्ज की कीमत
शाओमी 11i की 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। न्यू ईयर ऑफर के साथ कंपनी इसमें 1500 रुपए की छूट दे रही है। साथ ही ग्राहक SBI कार्ड से पेमेंट करके 2,000 रुपए की छूट ले सकते हैं । शाओमी 11i हाइपरचार्ज के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है। न्यू ईयर ऑफर शाओमी 11i हाइपरचार्ज पर भी लागू है।
गूगल पिक्सल 6 सीरीज (google pixel 6 series) मोबाइल फोन के बेहतरीन फीचर-लाइव ट्रांसलेशन फीचर
शाओमी 11i और शाओमी 11i हाइपरचार्ज स्पेसिफिकेशंस
- शाओमी 11i और शाओमी 11i हाइपरचार्ज दोनों में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
- स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेनसिटी 920 SoC के साथ मिलता है। जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। शाओमी ने फोन को 3GB तक वर्चुअल रैम से भी लैस किया है। फोन 5G बैंड को सपोर्ट करते हैं। दोनों फोन में IP53 रेटेड और फीचर ग्लास बैक हैं। इनमें डुअल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है।
- फोन का कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
- शाओमी 11i में 5160mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जर बॉक्स के अंदर आ जाएगा। शाओमी 11i हाइपरचार्ज में 4500mAh की बैटरी है और यह 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मार्केट में पहले से मौजूद फास्ट चार्जिंग फोन
मोबाइल फोन | चार्जिंग टाइम | बैटरी कैपेसिटी | चार्जिंग सपोर्ट |
आसुस ROG फोन 5 | 52 मिनट | 6000mAh | 65W |
वनप्लस 9 प्रो | 29 मिनट | 4500mAh | 65W |
रियलमी GT नियो | 36 मिनट | 5000mAh | 65W |
पोको F3 GT | 42 मिनट | 5065mAh | 67W |
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…