नाव से नाला पार करते समय पानी में बह गया युवक
भेरूगढ़ थाना क्षेत्र में क्षत-विक्षत हालत में मिली युवती की लाश
उज्जैन। Sun-23 Aug 2020
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को ग्राम धुलेटीया नाव में बैठकर नाला पार कर रहा है एक युवक बह गया। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। तथा लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार ग्राम खोरिया में अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
शहर से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धुलेटीया के ग्राम धूलिया अंबा निवासी राहुल पिता अमृत लाल जायसवाल 25 साल अपने खेत पर गया था। गांव और खेत के बीच नाला उफान पर था। इसलिए उसने नाले को पार करने के लिए नाव का उपयोग करना चाहा। लेकिन नाला पार करने के दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते वह पानी में बह गया। दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने शोर मचाया और उसे बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन तब तक राहुल बहते हुए पानी में चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेरूगढ़ पुलिस तहसीलदार और पटवारी पहुंच गए थे। राहुल को नाले के पानी में तलाशने के लिए गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई है।
नदी का पानी आ गया था नाले में
गौरतलब है कि ग्राम धुलेटीया शिप्रा नदी के समीप बसा हुआ है। पिछले 2 दिनों से जारी बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर है। नदी का पानी इतना अधिक है कि आसपास के गांव से आने वाले नाले भी पानी से लबालब भर चुके हैं। कई छोटे गांव का आपस में संपर्क कर चुका है। ग्राम धुलेटीया के मजरे धूलिया अंबा का भी यही हाल है। बताया जाता है कि नदी के पानी से नाला तकरीबन 15 फीट डूब चुका है।
जानवर खा चुके थे युवती का शव
सोमवार सुबह भेरूगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम खोरिया में सड़क किनारे खेत में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत थाना प्रभारी जेआर बरडे और एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने बताया कि खेत से मिला सब एक युवती का है। जानवरों ने युवती के शव के दोनों हाथ और पैर नोच डाले हैं। चेहरे पर भी कई घाव के निशान हैं। फिलहाल युवती की पहचान कर पाना संभव नहीं है। इसलिए पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया।
यह भी पढे…
मजदूरों से भरी बस पलटी, 34 घायल 2 की मौत
ब्लैकमेलर महिला से परेशान होकर आरक्षक ने खाया जहर
उज्जैन में झमाझम बारिश का दौर जारी
महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…