चलती बस के नीचे लेट गया युवक, फिर भी बच गई जान
-चलती बस कमर के उपर से गुजरी, आत्महत्या करने के लिए लेटा था बस के नीचे
मध्यप्रदेश के दमोह में बस स्टैंड चौराहे के पास एक युवक आत्महत्या के लिए चलती बस के नीचे लेट गया। लेकिन बस का पिछला पहिया उसकी कमर के ऊपर से निकल भी गया। उसे ज्यादा कुछ नहीं हुआ और उसकी जान बच गई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। युवक के परिजन का कहना है कि वो मानसिक रूप से बीमार है।
डांस करते-करते एक युवक की चली गई जान
अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार युवक का नाम नितेश सेन है। वह नोहटा का रहने वाला है। युवक बस स्टैंड के पास फ्रेश-एन-फाइन दुकान के सामने कुछ देर खड़ा रहा। इसी दौरान सामने से एक बस गुजर रही थी। जैसे ही बस युवक के सामने से निकली, वो दौड़कर बस के नीचे आत्महत्या के इरादे से लेट गया। बस के पीछे टॉयर उसकी कमर के उपर से गुजर गए। उसके बाद भी वह बच गया। नितेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 12 की मौत, उज्जैन से मिले 170 पॉजिटिव
शुक्रवार से था गायब
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोग पहले बस ड्राइवर की गलती मान रहे। लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आए, तो मामला साफ हुआ। परिजन का कहना है कि नितेश शुक्रवार से गायब था। वह घर छोड़कर चला गया था। नितेश के चाचा नरेंद्र सेन ने बताया कि उनका भतीजा मानसिक रूप से बीमार है और काफी समय से उसका इलाज भी चल रहा है। वह पबजी खेलता है और इस तरह की हरकतें करता रहता है।
सेल्फी ले रही दो महिला नदी में गिरी, दोनों की मौत
पुलिस ने दी सूचना
इस बार भी वो 2 दिन पहले घर से निकला था। उन्हें लगा कि आसपास घूमने गया होगा, लेकिन जब कुछ घंटे तक घर नहीं लौटा, तो उन्होंने उसे फोन लगाया। उसने पहले बताया कि वो बांदकपुर में है। वहां जाते समय रास्ते से उसे फोन किया, तो बोला कि जबलपुर में हूं। फिर कहा कि जबेरा में हूं। उसके बाद वह घर नहीं आया। कल सुबह पुलिस के माध्यम से हमें खबर मिली कि नितेश जिला अस्पताल में है। उसने बस के नीचे आकर खुदकुशी की कोशिश की है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…