डांस करते-करते एक युवक की चली गई जान
शादी में नाच रहा था युवक, बेसुध होकर गिरा फर्श पर, हो गई मौत
मध्य प्रदेश के बैतूल में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं दरअसल, शाहपुर इलाके में अनंतलाल उइके के कजिन की शादी थी। शनिवार को उसका रिसेप्शन था और रिश्तेदार-दोस्त डीजे पर नाच रहे थे। इस बीच अनंत भी ‘एक चुम्मा तो मुझको उधार दे दे…’ गाने पर नाचने लगानाचते-नाचते अचानक वह गिर पड़ा।
बैतूल । मध्य प्रदेश के बैतूल से एक विचलित करने वाला मौत का वीडियो सामने आया है। यहां रिश्तेदार की शादी में डांस करते-करते एक युवक की जान चली गई। पहले तो रिश्तेदारों और दोस्तों को लगा कि युवक मस्ती कर रहा है और यह डांस करने का कोई नया तरीका है, लेकिन जब उसे हिलाकर देखा गया तो वह नहीं उठा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बैतूल के शाहपुर इलाके की शनिवार देर रात की है। जामुन ढाना में 30 साल के अंतलाल उइके की डांस स्टेज पर मौत हो गई है । वह चचेरे भाई सोनू कुमरे की शादी में आया था. शुक्रवार की शादी की रिसेप्शन शनिवार को था। बताया जाता है कि अनंत की तीन बहनें हैं. उसकी एक 5 साल की बेटी भी है।
परिवार और दोस्तों का लगा नाटक
गौरतलब है कि जब रिसेप्शन चल रहा था, तभी सब रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे। इसके बाद अनंत भी स्टेज पर पहुंचा और ‘एक चुम्मा तो मुझको उधार दे दे…’ गाने पर नाचने लगा। सब उसके डांस का आनंद उठा रहे थे, इस बीच अचानक वह गिर गया। परिवारवाले और दोस्त समझे कि वह नाटक कर रहा है। कुछ देर बाद उन्हें शक हुआ तो सभी ने उसे हिलाया, लेकिन वह बड़ी देर तक नहीं उठा। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि उसने शराब भी पी रखी थी।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…