Ujjain-हामूखेड़ी में पड़ोसियों का झगड़ा, एक युवक की मौत
-पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया
उज्जैन।Tue-30 Mar 2021
देवास रोड स्थित हामूखेड़ी में रविवार रात में पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बड़ गया कि एक पक्ष ने घर में घूसकर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
नागझिरी थाना अंतर्गत हामूखेड़ी में नाथ मोहल्ले में रविवार रात पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने मिलकर सब्बल, सरिया और लाठियों से दो भाई शुभम पिता ओंकार सिंह और हर्ष पर हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर परीक्षण के बाद शुभम को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
Ujjain-पहली बार भक्तों के बिना महाकाल में मनी होली
3 हिरासत में
एफएसएल अधिकारी डॉ प्रीति गायकवाड घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची। जहां दोनों पड़ोसियों के बीच संघर्ष होने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने मना नाथ गोपीनाथ चंदू नाथ कैलाश नाथ और दो महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिसमें एक महिला शामिल है। हमलावर पक्ष की एक महिला को भी चोट लगना सामने आया है। हिरासत में लिए गए 3 लोगों को पुलिस दोपहर बाद न्यायालय में पेश करेगी। जबकि तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है।
होमगार्ड सैनिक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को 6 महिने की कैद
अक्सर होता था विवाद
थाना प्रभारी जेआर बरडे ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। रविवार रात को घर के सामने बाथरूम करने की बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे। जिसके चलते एक पक्ष ने हमला किया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कोरोना इफेक्ट-उज्जैन में हर संडे को रहेगा लॉकडाउन
Ujjain-खिड़की में गर्दन फंसने से मासूम बालिका की मौत
Ujjain-गांजा तस्कर के तीन मंजिला मकान पर चले हथौड़े
पत्नी का बर्थ-डे नहीं बना पाया तो कर ली आत्महत्या
Ujjain-वीडियो बनाकर महिला को धमकाया, जबरन की शादी
महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, लगाए पक्षपात के आरोप
शराब तस्कर और अड़ीबाज के मकान पर चली जेसीबी
Ujjain-एएसआई से मारपीट का वीडियो वायरल
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…