कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
गंभीर हालत में पुलिस कंट्रोल रूम लेकर पहुंचे परिजन
उज्जैन। Sun-08 Nov 2020
गोपाल मंदिर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने कर्जदारों से परेशान होकर दीमक मारने की दवाई गटक ली। परिजन उसे गंभीर हालत में पहले थाना लेकर पहुंचे। जहां से पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा तो वह पुलिस कंट्रोल रूम जा पहुंचे। युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गोपाल मंदिर स्थित रीगल टॉकीज के सामने रहने वाले यश पिता गोपाल सोनी 23 साल में रविवार दोपहर में अपने घर में रखी दीमक मारने की दवाई गटक ली। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत कोतवाली थाने लेकर पहुंचे। यहां पुलिस वालों ने उसे अस्पताल ले जाने को कहा। लेकिन परिजन उसे पुलिस कंट्रोल रूम ले गए। जहां से पुलिस अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही अस्पताल में खारा कुआं थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर पहुंचे और घटना के संबंध में परिजनों से चर्चा की।
खर्च के लिए लिया कर्ज
थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि यश ने अपने निजी खर्च के लिए कुछ लोगों से कर्ज लिया था। त्यौहार नजदीक आने पर वही लोग उससे रुपए मांग रहे थे। जिससे परेशान होकर यश ने जहर पी लिया है। परिजन या युवक पहले पुलिस को शिकायत करता तो उसकी यथासंभव मदद की जाती। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है जो भी इस मामले में शामिल होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।
पिता ने लगाया आरोप
यश को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे पिता गोपाल और मां सविता सोनी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे पर कुछ लोग दबाव बना रहे थे। पिता का आरोप है कि यश ने निजी खर्च के लिए कुछ लोगों से रुपए उधार लिए थे। संबंधित व्यक्तियों द्वारा पेनल्टी के नाम पर कई गुना रुपयों की मांग की जा रही थी। उसने हमें इसकी जानकारी नहीं दी। तनाव में आकर उसने दीमक मारने की दवाई पी ली।
यह भी पढे…
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
Ujjain-फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों रुपए बरामद
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
संतनगर में बदमाशों ने की युवक की हत्या
पांड्या खेड़ी में दर्दनाक हादसा, 3 बच्चे और मां की मौत
कलेक्टर के आदेश को पलीता लगा रहे नगर निगम कर्मचारी- वीडियो वायरल…
Ujjain- 8 साल के मासूम की बेरहमी से की हत्या
जहरीली शराब कांड- खाराकुआ थाने के ASI सहित तीन निलंबित
Ujjain-सूदखोर बंदूक लेकर पहुंच गया विकास प्राधिकरण
खाराकुआ थाने के आरक्षक बनवा रहे थे जहरीली शराब, 15वीं मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…