उज्जैन तड़का

महाकाल मंदिर इस दिन से मोबाईल बेन, जानिए कब से लागू होगा नियम

मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव का हुआ निर्णय

महाकाल मंदिर में लगातार हो रहे विवादित वीडियो वायरल होने की घटनाओं को देखते हुए 20 दिसंबर से मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं। इसी तरह साल के अंतिम सप्ताह और नए साल के पहले सप्ताह में महाकाल दर्शन के लिए भीड़ बढ़ जाती है। इस बार 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक गर्भगृह में प्रवेश सभी के लिए प्रतिबंधित है। वहीं, महाकाल के लड्डू प्रसाद के दाम में 60 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब लड्डू का प्रसाद 360 रुपये प्रति किलो मिलेगा।

प्रबंधन समिति की बैठक हुए निर्णय

करीब 2 माह बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक मंदिर के प्रशासनिक भवन में हुई। दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वर्तमान स्थिति में भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर परिसर में विवादित वीडियो वायरल करने की घटनाएं सामने आई हैं।

इसे देखते हुए अब 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर के भीतरी परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध के बाद भी मोबाइल लिया तो जुर्माना लगेगा। कलेक्टर ने कहा कि यह फैसला सभी पर लागू होगा। अगर कोई वीवीआईपी आता है तो मंदिर की ओर से आधिकारिक फोटोग्राफर फोटो क्लिक करने के लिए मौजूद रहेगा।

गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

साल के आखिरी दिनों में और नए साल के पहले हफ्ते में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए देशभर से ज्यादा भीड़ पहुंचती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु बाहर से दर्शन कर सकेंगे। प्रबंधन समिति की बैठक में एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला, मेयर मुकेश तत्व, प्रबंधन समिति सदस्य महंत विनीत गिरी महाराज, राजेंद्र शर्मा गुरु, पुजारी श्रीराम शर्मा, सदस्य प्रतिनिधि बबलू गुरु, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े  महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर महिला ने बनाया डांस वीडियो, कार्रवाई की मांग

मंदिर का राजस्व बढ़ेगा

बैठक में मंदिर समिति ने टूरिस्ट बस चलाने का भी निर्णय लिया है। कलेक्टर ने कहा कि नई टूरिस्ट बस अंदर से वातानुकूलित और ऊपर से खुली होगी। बस का टेंडर निकालकर किराया भी तय किया जाएगा। बस के जरिए मंदिर को राजस्व भी मिलेगा और श्रद्धालुओं को बेहतरीन सेवा भी मिलेगी।

शीघ्र दर्शन टिकट बुक होगी ऑनलाइन

श्री महाकाल लोक बनने के बाद बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि छुट्टियों में 70 से 80 हजार श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करते हैं। अब मंदिर प्रबंधन समिति भी जल्द ही दर्शन टिकट अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने जा रही है। इस प्रणाली के माध्यम से बाहर से आने वाले लोग ऑनलाइन शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन बुक कराकर भुगतान कर शीघ्र दर्शन टिकट के माध्यम से प्रवेश देते हुए गेट पर पहुंचकर सीधे महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे।

लड्डू प्रसाद 60 रुपए महंगा हुआ

मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में मंदिर परिसर में मिलने वाले बेसन के लड्डू प्रसाद के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि वर्तमान स्थिति में लड्डू प्रसाद बनाने की लागत 374 रुपये आ रही है। जबकि प्रसाद 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसे देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि लड्डू प्रसाद के दाम में 60 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की जाए। लड्डू प्रसादी पर बढ़े दाम दो-तीन दिन में लागू हो जाएंगे। 60 रुपये कीमत बढ़ाने के बाद भी मंदिर समिति की निर्माण लागत करीब 14 रुपये अधिक है।

ये भी पढ़े  World Cup से पहले Khalistani साजिश, धर्मशाला में सरकारी इमारत पर लिखे गए विवादित नारे

वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

दीपक भारती

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया में पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
मृदुल मधोक यूट्यूब कैसे कमा रहे करोड़ो FASTag वालों के लिए खास खबर, अभी देखें सड़क पर दौड़ेगी jawa 350 bike, यह है कीमत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में गाये राम भजन

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.