टेक तड़का

भारत में लॉन्च हुआ धमाकेदार Poco X6, जानें कीमत और फीचर्स

Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग बिक्री शुरू होगी। आपको बता दें कि फोन का ग्लोबल लॉन्च आज ही हो रहा है

Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन की Flipkart पर बिक्री शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि फोन का ग्लोबल लॉन्च हो चुका है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट को सपोर्ट करेगा। फोन की बिक्री ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से शुरू कर दी गई है।

Poco X6 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन पोको एक्स6 और Poco X6 Pro लॉन्च किए जाएंगे। फोन की प्री-बुकिंग 11 जनवरी रात 8 बजे से शुरू हो गई है।

फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। लॉन्च इवेंट 11 जनवरी शाम 5.30 बजे शुरू हो गई। पोको की ओर से आधिकारिक तौर पर फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

पोको एक्स6 सीरीज आज ग्लोबली लॉन्च होगी. फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाएगा। पोको एक्स6 प्रो भारत में हाइपरओएस सपोर्ट के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा।

POCO X6 5G के स्पेसिफिकेशन

Poco X6

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.67 इंच का क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और वेट टच डिस्प्ले के साथ आता है।
  • बैक कैमरा: इस फोन में OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा और डुअल-टोन LED फ्लैश है।
  • फ्रंट कैमरा: इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • प्रोसेसर: इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
  • बैटरी: इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी है।
  • ऑडियो: फोन की ऑडियो परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज ऑडियो (वायर्ड और वायरलेस), 3.5 मिमी हेडफोन जैक दिया गया है।
  • कलर: इस फोन को मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट रंग में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़े  रात में switch off हो रहा है iPhone! यूजर्स हुए Shocked; जानिए क्या है मामला

पोको X6 प्रो

पोको X6 प्रो स्मार्टफोन 6.67 इंच OLED डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 5500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। साथ ही 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज दी जाएगी।

Poco X6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

Poco X6

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, वेट टच डिस्प्ले, अडेप्टिव HDR, ट्रू कलर डिस्प्ले जैसे कई खास स्क्रीन फीचर्स हैं।
  • बैक कैमरा: इस फोन में OIS, EIS और आधा इंच सेंसर साइज के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा लेंस और डुअल टोन AED फ्लैश है।
  • फ्रंट कैमरा: इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी है।
    प्रोसेसर: इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो इस सीरीज के पिछले स्मार्टफोन से 248% बेहतर है।
  • सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपरओएस पर चलता है, इसमें 3 बार सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
  • बैटरी: इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
  • ऑडियो: फोन की ऑडियो परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज ऑडियो (वायर्ड और वायरलेस), 3.5 मिमी हेडफोन जैक दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 5000mm2 लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी 2.0, NFC, IR ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.4, X-एक्सिस लीनियर मोटर जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं।
  • कलर: इस फोन को स्पेक्टर ब्लैक, रेसिंग ग्रे, पोको येलो कलर में पेश किया गया है।
ये भी पढ़े  E-Cycle खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडी, जानिए योजना

दोनों फोन की कीमत और ऑफर

पोको X6 5G

  • 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
  • 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।
  • 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।

पोको X6 प्रो 5G

  • 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
  • 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।

कहां से खरीदें?

इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फोन की पहली सेल 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी। इन दोनों फोन पर लॉन्च ऑफर के तौर पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मृदुल मधोक यूट्यूब कैसे कमा रहे करोड़ो FASTag वालों के लिए खास खबर, अभी देखें सड़क पर दौड़ेगी jawa 350 bike, यह है कीमत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में गाये राम भजन

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.