टेक तड़का

Whatsapp Fraud Call: व्हाट्सएप कॉल से हो रही धोखाधड़ी, ऐसे करें शिकायत

Whatsapp Fraud Call: पुलिस अधिकारी बताकर दे रहे रेप केस में फ़साने की धमकी, घर बैठे पकडे जायेंगे अपराधी

Whatsapp Fraud Call: अनजान नंबरों या व्हाट्सएप से आये हुए कॉल के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी की वारदातें इन दिनों बढ़ गई है। पुलिस के पास इस प्रकार की ठगी के मामले पहुंच रहे है। जिसमे परिवारजनों (बच्चे /पिता /सदस्य) को रेप केस में फसाने का बताकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाने के संबंध में। यही कारण है की ऐसे अपराधियों से बचने का प्रयास करें।

रेप केस में फ़साने की दे रहे धमकी

वर्तमान में सायबर फ्राड करने वालो द्वारा Whatsapp Fraud Call और वॉइस काल के माध्यम से अलग-अलग नंबरों द्वारा अपने को पुलिस का अधिकारी बताकर और Whatsapp पर पुलिस अधिकारी की फोटो लगाकर परिवार जन को काल कर रेप केस में फ़साने का कारण बताकर ऑनलाइन रुपयोकी डिमाड की जा रही है। दोस्तों इस आर्टिकल पर आपकी क्या राय है हमें Leave a Reply पर कमेंट कर के जरूर बताए।

इस तरह कर रहे फ्रॉड (Whatsapp Fraud Call)

जालसाजो द्वारा आम नागरीको को Whatsapp और वॉइस काल के माध्यम से अलग-अलग नंबरों द्वारा अपने को पुलिस का अधिकारी बताकर और व्हाट्सअप पर पुलिस अधिकारी की फोटो लगाकर परिवार जन को कॉल कर UPI/Phone Pay/Google Pay या यूपीआई आईडी या बैंक खाता और ifc code या QR code देकर रेप केस में सेटलमेंट करने के नाम पर रुपया ट्रास्फ़र करने का बोला जा रहा है।

जिसमें फरियादी अनजान नंबरों और पुलिस अधिकारी की डीपी में फोटो देखकर बिना बात करे जालसाजो के द्वारा दिये गये युपीआई/फोन पे /गुगल-पे/यूपीआई आयडी/बैक खाता और आयएफएफसी कोड या क्युआर कोड पर सामाजिक मान प्रतिष्ठा धुमिल होने के डर से रुपये आन-लाईन ट्रांसफर कर दिये जाते है।

ये भी पढ़े  X/Twitter down: ठप हो गया एलन मस्क का X, यूजर्स परेशान

ताजा News और जानकारी पाने के लिए जुड़िए हमारे 👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

व्हाट्सअप या ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचे ?  (how to report fraud call in india)

cybercrime

1. अनजान नंबरों से आये हुए वॉइस/व्हाट्सअप काल पर विश्वास ना करे ।
2. रुपये ट्रांसफर करने से पहले एक बार वाईस कॉल पर अपने परिचित/बच्चों से जरूर बात करे ।
3. इस प्रकार के काल आने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करे ।
4. यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्राड /अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर सोशल मिडिया वाले आप्शन पर जाकर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करे।
5. आयटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 7587624914 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा कर बताये अनुसार कार्यवाही करे।

ऑनलाइन शिकायत कैसे करें ? (whatsapp fraud call complaint)

  • इसके साथ ही आप cybercrime.gov.in पर क्लिक करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • इस पर क्लिक करते ही तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसमें एक महिलाओं और बच्चों के खिलाफ, दूसरा वित्तीय धोखाधड़ी और तीसरा अन्य साइबर अपराधों के लिए विकल्प होगा।
  • इसमें से आपको एक विकल्प चुनना होगा।
  • इसके लिए आपको रजिस्टर ए कंप्लेंट विकल्प पर टैप करना होगा।
  • फिर आपको शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आई एक्सेप्ट विकल्प पर टैप करना होगा।
  • अगर आप नए यूजर हैं तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन विकल्प पर टैप करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको राज्य का चयन करना होगा।
  • फिर आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड और ओटीटी दर्ज करना होगा।
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • इसके बाद (Whatsapp Fraud Call) आप साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।
ये भी पढ़े  शाओमी 11i हाइपरचार्ज फोन चंद मिनट में हो जायेगा फुल चार्ज, कीमत मोबइल सीरीस

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मृदुल मधोक यूट्यूब कैसे कमा रहे करोड़ो FASTag वालों के लिए खास खबर, अभी देखें सड़क पर दौड़ेगी jawa 350 bike, यह है कीमत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में गाये राम भजन

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.