भैंकर

GRP Jwan Viral Video | चलती ट्रेन से बच्चे को लेकर कूदी महिला, जीआरपी जवान ने बचाई जान- वीडियो देखें

GRP Jwan Viral Video कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर महिला चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरती दिखी जीआरपी के जवान उसकी जान बचाई

GRP Jwan Viral Video | भारतीय रेलवे आए दिन लाखों की तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती नजर आती हैं। फिलहाल ट्रेन पर चढ़ते और उतरते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं चल रही ट्रेन में चढ़ना या फिर उतरना अक्सर काफी घातक साबित हो जाता है। आए दिन ऐसे मामले सोशल मीडिया पर सामने आते नजर आते हैं। जिनमें चलती ट्रेन से उतरते या फिर चढ़ते समय लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं।

GRP Jwan Viral Video ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिल रहा है। जिसमें चल रही ट्रेन से एक महिला को अपने बच्चे के साथ उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरते देखा गया। ( GRP Jwan Viral Video ) जिसे देख यूजर्स की सांसें अटक गई है। फिलहाल राहत की बात यह है कि प्लेटफॉर्म पर तैनात जीआरपी के जवान की तत्परता के कारण महिला और उसके बच्चे को किसी बड़े हादसे से बचा लिया।

ये भी पढ़े शादी में डांस करते-करते आ गई मौत-हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़े 4 किलोमीटर दौड़ाई कार, सीसीटीवी में कैद हुई खौफनाक घटना

चलती ट्रेन से गिरी महिला

सोशल मीडिया पर इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला को चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते देखा गया। ( GRP Jwan Viral Video ) इस दौरान उसका बच्चा भी उसके साथ प्लेटफॉर्म पर आते ही गिर पड़ा। इसी दौरान पास ही खड़े जीआरपी के हेड कॉन्सटेबल शैलेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसके बच्चे को जल्दी से बचा लेता है। जिसके लिए उसकी सराहना हो रही है।

ये भी पढ़े लड़की की ड्रेस पहन कर घर में घुसा चोर, ललकारा तो चाकू से धमकाया

ये भी पढ़े स्टेशन पर TTE के सिर पर गिरा हाईटेंशन तार, वीडियो वायरल

हेड कॉन्सटेबल के लिए इनाम की मांग

वीडियो को सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ( GRP Jwan Viral Video ) वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स कमेंट करते हुए हेड कॉन्सटेबल शैलेंद्र की हिम्मत की सराहना करते हुए उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। एक यूजर ने हेड कॉन्सटेबल की हिम्मत की सराहना करते हुए लिखा ‘हेड कॉन्सटेबल शैलेंद्र जी को इनाम मिलना चाहिए, उन्होंने इस महिला की लाइफ को बचाया है।

वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Back to top button
अक्षय कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक कीं 184 सेल्फी कुमार विश्वास का RRS पर निशाना, कथा में बताया अनपढ़ सोनू निगम से मारपीट, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगे आरोप नयन सुख वेब सीरीज देखिये नौकर की दीवानी

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.